दमोह : भाजपा की कलह आई सामने, केन्द्रीय मंत्री ने ही लगाए आरोप

bjp mla

दमोह, आशीष कुमार जैन। मध्यप्रदेश में भाजपा के अंदर चल रही उठापटक की अटकलों के बीच एक बड़ा मामला सामने आया है, जब भाजपा के बड़े नेता अपनी ही पार्टी के नेताओं शिवराज सरकार के मंत्री को निशाना बनाते हुए खुलकर आरोप लगा रहे हैं और आरोप लगाने वाले नेताओं में मामूली नेता नही बल्कि मोदी सरकार के मंत्री है।

यह भी पढ़ें… पार्षद अपहरण मामले में अब नई कहानी आई सामने, जानें

सूबे में हुए पंचायत चुनाव में जिला पंचायत के निर्वाचन में अध्यक्ष पद पर दमोह से भाजपा अपना उम्मीदवार नही उतार पाई और प्रदेश में इस बात को लेकर पार्टी चर्चाओं में रही, निशाने पर दमोह से सांसद और केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल रहे। लेकिन मौज़ूदा हालातो का ठीकरा मंत्री पटेल और उनके साथी नेताओं ने अपनी ही पार्टी संगठन और नेताओं पर फोड़ दिया। दरसल भाजपा ने दमोह से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पूर्व सांसद चन्द्रभान सिंह की पत्नि को उम्मीदवार बनाया था लेकिन उन्होंने अध्यक्ष पद के लिए पर्चा तक दाखिल नही किया और कांग्रेस ने यहां जीत दर्ज कर ली। चुनाव में भाग न लें पाने के लिए पूर्व सांसद ने जो दलील दी पहले आप वो सुनिए।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur