दमोह, आशीष कुमार जैन। दमोह जिले की सीमा पर वाणिज्य कर विभाग के द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई है। जिसमें जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है। तो वहीं वाणिज्य कर विभाग के द्वारा एक ट्रक को पकड़ा गया है। इस ट्रक में लोहे के पाइप भरे हुए हैं, और इस ट्रक का कुल वजन 45 टन बताया जा रहा है। वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों के द्वारा यहां पर पहुंचकर जब तक जांच की गई तो ट्रक में ना तो चालक मिला और ना ही परिचालक। ऐसे हालात में ट्रक को पुलिस की मदद से संग्रामपुर चौकी में रखवाया गया तथा जीएसटी के अधिकारियों द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है।
यह भी पढ़े…Gwalior News : भ्रष्टाचार पड़ा भारी पड़ा, दो पूर्व सरपंच जायेंगे जेल
अधिकारियों का कहना है कि जीएसटी चोरी के मामले में यह कार्रवाई की जा रही है और आकलन के बाद पेनल्टी लगाई जाएगी। ज्ञातव्य है कि लगातार दमोह जिले में वाणिज्य कर विभाग के द्वारा की जाने वाली कार्रवाई सामने आ रहे हैं। ऐसे में दमोह जिले की सीमा पर यह कार्रवाई बड़ी कार्रवाई कहीं जा रही है।