Damoh News : आसमान से बरसी आफत, आकाशीय बिजली गिरने से 9 मजदूर झुलसे

आकाशीय बिजली ने 9 मजदूरों पर सितम ढाया है। ये मजदूर बुरी तरह झुलस गए हैं। लेकिन खतरे से बाहर हैं।

Amit Sengar
Published on -

Damoh News : मध्य प्रदेश के दमोह जिले में बदले मौसम के मिज़ाज़ के बीच बड़ी खबर आ रही है। जहां तेज आंधी तूफान के साथ आकाशीय बिजली का कहर भी देखने को मिला है। दमोह ब्लाक के बड्याऊ इलाके से खबर है जहां आकाशीय बिजली ने 9 मजदूरों पर सितम ढाया है। ये मजदूर बुरी तरह झुलस गए हैं। लेकिन खतरे से बाहर हैं।

क्या है पूरा मामला

दरअसल बड्याऊ में एक मैदान का निर्माण कार्य चल रहा था और इसी काम मे मजदूर लगे हुए थे, अचानक आई आँधी के बाद ये मजदूर पास बने एक कमरे में जाकर बैठ गए लेकिन तभी अचानक आसमान से बिजली गिरी और ये मजदूर उसकी चपेट में आ गए। सभी 9 मजदूरों को दमोह के जिला अस्पताल लाया गया है जहां डॉक्टर्स ने उन्हें इलाज दिया है।

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”