Damoh News : तंत्र विद्या से मृत व्यक्ति को जिंदा करने का प्रयास, अस्पताल में हंगामा

Published on -

दमोह, आशीष कुमार। हम जितना आधुनिकता की ओर बढ़ते हुए जा रहे हैं, वहीं अब भी देश में कई छोटी-छोटी जगहों पर तंत्र-मंत्र की बाते होती हैं। लोग इस तंत्र विद्या पर इतना ज्यादा विश्वास करते हैं कि वह आधुनिकता को फैल और तंत्र विद्या को सफल मानने लगते हैं। प्रदेश के दमोह जिले से तंत्र विद्या का एक ऐसा ही मामला संज्ञान में आया। यहां तंत्र-मंत्र से मृत व्यक्ति को जीवित करने का प्रयास किया गया। देर रात तक जिला अस्पताल में इस तरह का हंगामा चलता रहा।

यह भी पढ़ें- Indore News: साढ़े 3 वर्षों से अधर में लटके दो पुल का काम होगा पूरा, जल्द ही लोगों के लिए खुलेगा

दमोह जिला मुख्यालय पर स्थित जिला अस्पताल में उस वक्त हंगामें और तंत्र मंत्र का दौर देखने को मिला। जब एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल के शव गृह में रखे शव को देखने की जिद की। दरअसल जबलपुर नाका चैकी अंतर्गत एक युवक के द्वारा खुद की जीवन लीला समाप्त कर ली गई। जिसके बाद उसके शव को जिला अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया।

यह भी पढ़ें- Datia News: रतनगढ़ मंदिर के नजदीक हुई बमबारी लोग सहमे, प्रसाशन चुप

देर रात मृत की बहन कुछ लोगों के साथ अस्पताल पहुंची और अपने मृत भाई को देखने की जिद करने लगी। मौके पर मौजूद पुलिस और अस्पताल प्रबंधन द्वारा शव गृह का ताला खोलकर उसे शव दिखाया गया इसके बाद उस लड़की ने अपने हाथ में पानी की एक बोतल लेकर मन ही मन मंत्र पढ़ कर अपने मृत भाई को उठाने का प्रयास करने लगी। वहीं दूसरी और एक तांत्रिक व्यक्ति बाहर से अंदर आने की कोशिश करता रहा।

यह भी पढ़ें- Betul News: प्रदर्शन के दौरान दुकानों में आगजनी और पुलिस पर पथराव दो महिला कांस्टेबल सहित कई पुलिस कर्मी घायल

जब तांत्रिक को शव गृह में प्रवेश नहीं दिया गया तो उसने जमकर हंगामा किया। स्थानीय लोगों एवं पुलिस के द्वारा तांत्रिक को जब रोका जा रहा था तो वह अनर्गल बातों का प्रयोग करने लगा और धीरे धीरे अस्पताल परिसर में हंगामा बढ़ गया। हालांकि इस पूरी घटना में न परिजन कुछ बोले और न ही प्रशासन लेकिन जिस तरह से शव गृह का दरवाजा खुलवा कर लड़की द्वारा हाथ में बोलत लेकर तंत्र क्रिया की गई जिससे अस्पताल परिसर में देर रात तक हंगमा होता रहा।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News