Damoh News : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर के सुगबुगाहट शुरू हो गई है, और अब राजनेता भी विभिन्न आयोजनों में हिस्सा लेकर के वीडियो वायरल करा रहे हैं। ऐसा एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पूर्व मंत्री डांस करते दिख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट की चाह रखने वाले नेता लगातार नित नए प्रयोग कर रहे हैं। जिससे वे सोशल मीडिया की सुर्खियां बन सके, मीडिया पर आ सके। ऐसा ही एक वीडियो दमोह जिले में तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें मध्य प्रदेश शासन के पूर्व कृषि मंत्री डॉ रामकृष्ण कुसमरिया एक भागवत कथा के दौरान देर तक नृत्य करते नजर आए। इतना ही नहीं उनके समर्थकों के द्वारा यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल भी किया जा रहा है।
दमोह जिले में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दौरान पूर्व मंत्री डॉ रामकृष्ण कुसमरिया भजनों की धुन पर नृत्य करते नजर आए। इसके साथ ही उनके अन्य साथी भी इस वीडियो में नजर आ रहे हैं। मालूम हो कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर के पथरिया विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी कर रहे हैं, और ऐसे में उनका राजनीतिक स्टंट ही माना जा रहा है। बीते विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से बगावत करके उन्होंने पथरिया और दमोह विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में दोनों ही विधानसभाओं में उन्हें उतने ही वोट मिले थे, जितने वोटों से वहां पर भाजपा के प्रत्याशी हारे थे। जिस कारण से वह कई बार अपने बयानों में भाजपा की हार के लिए खुद को जिम्मेदार बताते थे। कांग्रेस की सरकार बनते ही वे कांग्रेस में शामिल हो गए थे। वही फिर भाजपा की सरकार बनने के बाद एक बार फिर वो भाजपा के साथ हैं, और अब फिर भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। राजनीतिक महत्वाकांक्षा से जुड़ा यह वायरल वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।
दमोह से दिनेश अग्रवाल की रिपोर्ट