Damoh News : पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो मासूमों की मौत, पढ़े पूरी खबर

Amit Sengar
Published on -
Sitalamata Fall
Damoh News : दमोह से एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई है जब यहां दो मासूमो की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई है, हादसे के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है।

यह है पूरा मामला

बता दें कि यह मामला दमोह देहात थाना के मराहार इलाके का है यहां रहने वाले कुशवाहा परिवार के दो बच्चे गावँ में खेल रहे थे यहीं पर ईंट भट्ठे लगे हुए है जहां ईंट पकाई जा रही थी। ईंट भट्ठे के लिए पानी जमा करने वाले बड़े गड्ढों को बच्चे समझ नही पाए और खेलते खेलते दोनों इसमे जा गिरे। आसपास के लोगों ने जब बच्चो की आवाज सुनी तो उन्हें बचाने की कोशिश की और गड्ढे से बाहर निकाला और बच्चो को लेकर दमोह के जिला अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया था।
मृतक बच्चो की उम्र 11 और 6 साल है। बताया जा रहा है कि इनमें से एक बच्चा सागर जिले के रहली से अपनी नानी की तेरहवी में शामिल होने आया था। देहात थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
दमोह से दिनेश अग्रवाल की रिपोर्ट

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News