दमोह में चार नए कोरोना पॉजिटिव केस,अन्य शहरों से लौटे हैं चारों मरीज

दमोह/गणेश अग्रवाल

दमोह जिले में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। बाहर के शहरों से आए चारों नए लोग दमोह के निवासी हैं और कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद तत्काल ही अधिकारियों की टीम केयर सेंटर की ओर रवाना हो गई। 4 नए मरीजों के मिलने की पुष्टि दमोह कलेक्टर ने की है।

लगातार ग्रीन जोन में रहे दमोह में एक-एक दिन के अंतर से नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं। दमोह में अब कोरोना मरीजों की संख्या 6 हो गई है जिनमें से 5 मरीज दमोह निवासी है तो एक मरीज रीवा सतना का बताया जा रहा है। दमोह में मंगलवार को चार नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं जो इंदौर, जयपुर, गुड़गांव और दिल्ली से वापस दमोह लौटे हैं। दमोह कलेक्टर तरुण राठी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी के जांच सेंपल भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट आने के बाद 4 नए मरीज मिले हैं। यह चारों लोग जो केयर सेंटर में भर्ती है अब उनसे ट्रैवलिंग हिस्ट्री की पुख्ता जानकारी ली जाएगी, उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। वही संभावना है कि सभी चारों पॉजिटिव मरीजों को दमोह जिला मुख्यालय पर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जाएगा। कुल मिलाकर दमोह के पांच और बाहर शहर की निवासी एक महिला मरीज को मिलाकर दमोह में अब तक 6 मरीज हो गए हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News