दमोह, गणेश अग्रवाल| जिला अस्पताल में दमोह (Damoh) पुलिस कर्मी द्वारा एक व्यक्ति को घसीटते हुए ले जाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है| जिला अस्पताल के भीतर का यह वीडियो किसी के द्वारा बनाए जाने के बाद वायरल कर दिया गया| जिसके बाद यह वीडियो लोगों में शेयर किया जा रहा है| वही वीडियो सामने आने के बाद जब मामले की जांच की गई तो और ही खुलासा सामने आया है| जिसमें एक युवक द्वारा शराब पीकर हंगामा किए जाने के कारण पुलिस द्वारा उसे बाहर किया जाना बताया गया है| वहीं युवक ने भी शराब पीकर हंगामा मचाना स्वीकार किया है| युवक को घसीटने वाले पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है|
दमोह अस्पताल (Damoh HOspital) में बुधवार की देर रात एक युवक जो अपने पिता का इलाज कराने के लिए आया था| युवक के द्वारा इसी दौरान शराब पिए जाने के बाद हंगामा किया जा रहा था| युवक द्वारा हंगामा किए जाने के बाद सिक्योरिटी गार्ड ने उसे बाहर करने का प्रयास किया, लेकिन उसी दौरान एक पुलिसकर्मी वहां पर पहुंच गया और जब पुलिसकर्मी ने यह देखा तो उसने भी उस को बाहर निकलने के लिए कहा| लेकिन शराबी द्वारा हंगामा जारी रखने के कारण पुलिस कर्मी द्वारा उसे बाल पकड़कर बाहर घसीट कर ले जाया गया| इसी घटना का वीडियो अस्पताल में मौजूद लोगों द्वारा बनाकर वायरल कर दिया गया| वही जब इस मामले की जांच की गई, तो शराब पीने वाले युवक ने भी यह स्वीकार किया कि उसके द्वारा शराब पीकर हंगामा किया जा रहा था| इतना ही नहीं अस्पताल से बाहर निकलने के बाद उसने अपनी बाइक एक अन्य चालक से टकरा दी थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की एमएलसी कराई थी|
इस मामले पर जहां युवक ने शराब पीकर हंगामा करने की बात स्वीकार की है, तो सिक्योरिटी गार्ड ने भी बताया कि हंगामा किए जाने के कारण ही उसे बाहर भगाए जाने का प्रयास किया जा रहा था. जांच अधिकारी कोतवाली टीआई ने बताया कि आरक्षक द्वारा युवक के बाल पकड़कर खींचे जाने के मामले में आरक्षक को सस्पेंड किया गया है. वही पूरे मामले की जांच की जा रही है|