दमोह में 1 जून से नहीं होगा अनलॉक, एक हफ्ते बढ़ा लॉकडाउन

Published on -
Lockdown Extended

दमोह, आशीष कुमार जैन। दमोह (Damoh) में 1 जून से जिले को अनलॉक (Unlock) नहीं किया जाएगा। दमोह में आयोजित हुई क्राइसिस मैनेजमेंट (Crisis Management) कमेटी की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया। जिसमें दमोह में लॉकडाउन (Lockdown) को अभी 1 सप्ताह और बढ़ाया गया है। दरअसल दमोह में लगातार 30 मरीज हर दिन सामने आ रहे हैं। ऐसे हालात में यह निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें…कांग्रेस नेता प्रदीप चौधरी और उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज

दमोह जिला कलेक्टर मुख्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य और मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग कारपोरेशन लॉजिस्टिक के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री राहुल सिंह लोधी मौजूद रहे। बैठक में लॉकडाउन खोले जाने और लॉकडाउन लगाए जाने के संबंध में चर्चा हुई। जिसके बाद यह निर्णय लिया गया कि दमोह जिले में पॉजिटिविटी रेट (Positivity rate) 3% से ज्यादा है। ऐसे में अभी 1 सप्ताह और लॉकडाउन को बढ़ाया जाए। जिसके बाद इस निर्णय पर सभी ने सहमति जताई की दमोह में अभी लॉकडाउन को 1 सप्ताह और बढ़ाया जाए। जिसके बाद अब अगले सप्ताह ही दमोह में लॉकडाउन खुलने के आसार हैं। यदि मरीजों की संख्या कम होती है तब ही इस तरह का निर्णय लिया जाएगा। दमोह कलेक्टर (Damoh Collector) एस कृष्ण चैतन्य ने बताया कि बाकी जिलों से दमोह जिले में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या ज्यादा है। जिसके बाद बैठक में निर्णय लिया गया है कि एक हफ्ते और लॉकडाउन बढ़ाया जायेगा।

यह भी पढ़ें…वीडी शर्मा का कमलनाथ पर तंज, भारत को बदनाम करने में इन्हें आनंद आता है


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News