दमोह, गणेश अग्रवाल। हिंदू संगठन के युवाओं ने दमोह कोतवाली पहुंचकर एक अन्य समुदाय के युवक पर अनर्गल टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। साथ ही हिंदू धर्म के विषय में अनर्गल बातें पोस्ट करने की शिकायतें दर्ज कराई है। साथ ही पुलिस से तत्काल ही कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की मांग भी हिंदू संगठनों के द्वारा की गई है।
दरअसल, दमोह कोतवाली थाना अंतर्गत रहने वाले एक युवक के द्वारा हिंदू धर्म पर की गई अनैतिक अनर्गल टिप्पणी के बाद हिंदू संगठन के लोगों ने कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत की है। हिंदू संगठन के लोगों ने कोतवाली टीआई से मिलकर इस युवक पर एनएसए के तहत कार्रवाई करने की मांग भी की है।
हिंदू धर्म पर अनर्गल टिप्पणी को लेकर हिंदू संगठन के लोगों ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग@CollectorDamoh @SP_DAMOHMP https://t.co/QFrkBtD8Jg pic.twitter.com/Dv5P9PTyRU
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) November 5, 2020
हिंदू संगठन के युवाओं का कहना है कि किसी व्यक्ति द्वारा लगातार ही हिंदू समाज के त्योहारों के दौरान इस तरह की टिप्पणियां कर उनकी भावनाओं को आहत किया जाता है, जिससे हिंदू समाज के लोग आक्रोशित हैं। साथ ही कड़ी कार्रवाई की मांग भी करते हैं। हिंदू संगठन के लोगों ने पुलिस से तत्काल इस मामले में कड़ी कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार करने की मांग भी की है।