दमोह| गणेश अग्रवाल| दमोह (Damoh) के रुचि वेयर हाउस में चना खरीदी के बाद उसका परिवहन सही समय से नहीं किए जाने के मामले में अब राजनीति गरमाने लगी है| दमोह के विधायक (Damoh MLA) ने भी रुचि वेयर हाउस पहुंचकर जहां मामले के दोषियों पर कार्यवाही की मांग की| वहीं मामले में हो रही हीला हवाली को लेकर नारेबाजी करते हुए सड़क पर बैठकर धरना देकर विरोध दर्ज कराया. वही एसडीएम (SDM) की समझाइश के बाद तथा आश्वासन के चलते धरना खत्म किया गया|
चना खरीदी केंद्रों में प्रशासनिक हिला हवाली के कारण जहां किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा, वहीं खरीदा गया चना बारिश के पानी की भेंट चढ़ गया| कल दिनभर इस मामले के गर्म रहने के बाद अब इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है| किसानों की समस्याएं सामने आने के साथ चना केंद्र पर रखा चने का परिवहन सही समय पर नहीं होने के कारण चने के पानी में भीग जाने तथा अंकुरित हो जाने के मामले में दमोह के कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी ने रुचि वेयरहाउस पहुंचकर जहां पहले संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही किए जाने की मांग की| वहीं सुनवाई नहीं होने पर विधायक अपने साथियों के साथ दमोह हटा मार्ग पर धरने पर बैठ गए| काफी देर समझाइश के बाद एसडीएम से चर्चा के चलते विधायक जी माने और उन्होंने दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही किए जाने की बात कही| मालूम हो कि किसानों के द्वारा जो फसल बेची गई थी उसका परिवहन कुछ तथाकथित राजनीतिक लोगों के द्वारा राजनीतिक पहुंच के चलते समय से नहीं किया गया. ऐसे में पानी गिरने के कारण यह चना जिसकी मात्रा हजारों क्विंटल थी, वह पानी में भीग कर के अंकुरित हो गया. ऐसे में दमोह विधायक ने इस मामले पर रोष जताते हुए कार्यवाही की मांग की|