सिग्रामपुर रेंज में अवैध शिकार, वन अमले की सक्रियता से एक शिकारी हथियार और मांस के साथ पकड़ाया

दमोह, गणेश अग्रवाल| जबेरा वन परिक्षेत्र सिग्रामपुर अंतर्गत जंगलों में अवैध शिकार (Illegal Hunting) की चर्चा जोरों पर है| वन विभाग (Forest Department) की सक्रियता से शुक्र-शनिवार की दरमियानी रात राजधानी भोपाल (Bhopal) से अवैध शिकार करने आए शिकारियों को वन विभाग की टीम ने रात्रि में ही घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया| जिसमें एक आरोपी शिकारी एवं उसके पास से शिकार करने के प्रयुक्त उपकरण एवं चीतल का मांस जप्त करने का मामला सामने आया है| वहीं इसी दौरान पीछा करते वक्त रेंजर की कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई वह बाल-बाल बच गए|

वन परिक्षेत्र सिग्रामपुर अंतर्गत दमोह जबलपुर मुख्य सड़क मार्ग पर पुरानी डाक चौकी बेहर के पास शुक्र-शनिवार की दरमियानी रात्रि में राजधानी भोपाल से लग्जरी गाड़ियों में आए शिकारी अवैध रूप से शिकार करने जंगल मे घूम रहे थे| वही सिग्रामपुर वन परिक्षेत्र क्षेत्र का वन अमला भी रात्रि कालीन गश्त में वन भ्रमण पर था| तभी बन अमले को गोली चलने की आवाज सुनाई दी| वन अमले ने फायर की आवाज सुनकर पुरानी डाक चौकी बेहर के पास एक लग्जरी कार एवं चार शिकारियों को देखा और उन्हें पकड़ने का प्रयास किया| जिनमें वन विभाग की टीम ने जंगल में घेरा बंदी कर एक शिकारी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News