दमोह, गणेश अग्रवाल। जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा हथियारों को बनाने की एक फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया है। यह फैक्ट्री करीब 1 साल से संचालित की जा रही थी। वही सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जब यहां पर छापामार कार्रवाई की तो पुलिस के भी होश फाख्ता हो गए। यहां पर बड़ी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ, हथियार बनाने का सामान सहित कारतूस बरामद हुए हैं। वहीं पूरे मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक ने किया है।
दरअसल, दमोह कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियारों को बनाने की एक फैक्ट्री का खुलासा किया है। यह फैक्ट्री का संचालन दमोह जिला मुख्यालय के कछियाना मोहल्ला में किया जा रहा था, जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जब यहां पर छापामार कार्रवाई की तो पुलिस को करीब 16 देसी बने हुए कट्टे सहित इन सभी को बनाने का सामान एवं 10 जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने इस मामले पर 3 आरोपियों को भी पकड़ा है। वही पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है। पूछताछ में और भी खुलासे की उम्मीद की जा रही है। बता दें कि पिछले वर्षों में भी इस तरह के हथियार बनाने की फैक्ट्री का संचालन का खुलासा पुलिस द्वारा किया जा चुका है। वहीं एक बार फिर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है, तथा पुलिस ने हत्यारों को बनाने वाले आरोपियों को भी गिरफ्तार करते हुए हथियार भी बरामद किए हैं।