दमोह, गणेश अग्रवाल। सांसद और केंद्रीय संस्कृति पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल (prahlad patel) चुनावी यात्राओं में अपनी सहभागिता दर्ज कराने लगे हैं, और इसी दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में चुनावी सभा में भी हिस्सा लेना शुरू किया है। इसी दौरान उन्होने पत्रकारों से भी विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की।
प्रहलाद पटेल ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि आगामी दिनों में उपचुनाव के परिणाम आएंगे और उसमें जनादेश भाजपा को मिलेगा। कितनी सीटें भाजपा जीतेगी इसके जवाब में उन्होंने केवल जनादेश की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र में एक अच्छी शुरुआत हुई है जिसमें पहले दलबदल होता था, लेकिन अब अपनी पार्टी को छोड़ने वाला विधायक अपनी विधायकी भी छोड़ रहा है और फिर से जनता के बीच जनादेश लेने जा रहा है। यह लोकतंत्र के लिए बहुत अच्छी बात है। कमलनाथ द्वारा भाजपा के अनेक विधायक संपर्क में होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कमलनाथ को तो यह भी नहीं पता कि उनके पैरों की जमीन कहां है।