दमोह, गणेश अग्रवाल। जिले के पथरिया में स्थित शासकीय महाविद्यालय में कोरोना संक्रमण काल के दौरान भी सोशल डिस्टेंस और नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ऐसा महज इसलिए है क्योंकि शासकीय महाविद्यालयों की गतिविधियों को संचालित करने के लिए इन छात्रों से घर बैठे प्रोजेक्ट बनवाए गए और उनकी कॉपियां जमा करने के लिए बच्चों को कॉलेज बुला लिया गया, ऐसे में खुलेआम संक्रमण काल में नियमों को मुंह चिढ़ाते नजारे देखने मिले।
पथरिया के माधवराव सप्रे महाविद्यालय में लगी यह लंबी कतारें महाविद्यालय में प्रोजेक्ट की कॉपियां जमा करने के लिए आए छात्र छात्राओं की है। ऐसे में यह छात्र-छात्राएं स्वयं ही ना तो सोशल डिस्टेंस का ध्यान कर रहे हैं और ना ही मास्क लगाएं है। ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा इसलिए भी और बढ़ जाता है, क्योंकि इस महाविद्यालय परिसर में ही कोविड-19 सेंटर स्थापित किया गया है। जहां पर मरीजों को ठीक किया जा रहा है, भर्ती किया जा रहा है, इलाज दिया जा रहा है। ऐसे हालात में इस संक्रमित क्षेत्र में करीब 300 छात्र छात्राओं को एक साथ कॉपियां जमा करने के लिए बुला लेना कहां तक न्याय संगत और जिम्मेदारी पूर्ण रवैया कहा जाएगा।