दमोह में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन पानी की टंकी के मलबे में दबे मजदूर, एक की मौत दो घायल

Sanjucta Pandit
Published on -

दमोह, आशीष कुमार जैन | मध्य प्रदेश के दमोह में बड़ा हादसा हो गया। जहां एक निजी निर्माण के तहत बन रही पानी की टंकी की सेटिंग गिर जाने के बाद मलबे में मजदूर दब गए, जिनमें से एक कि मौत हो गई जबकि दो गंभीर रुप से घायल हुए है, जिन्हें मजदूरों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे के बाद मजदूरों के समर्थन में अस्प्ताल चौराहे पर रात भर हंगामा हुआ। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाबुझा कर शांत कराया गया।

यह भी पढ़ें – इस बैंक पर लगा ताला, RBI ने रद्द किया लाइसेन्स, ग्राहकों पर पड़ेगा असर, पढ़ें पूरी खबर 

दरअसल, दमोह के देहात थाना इलाके में आने वाले बाईबिल कालेज परिसर में एक पानी की टंकी का निर्माण हो रहा है, जिसके लिए सेटिंग लगाई गई थी। शुक्रवार की देर शाम अचानक ये सेटिंग गिर गई और इस मलबे में 3 मजदुर दब गए। पहले मौके पर मौजूद लोगों ने बचाव कार्य किया और फिर पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। चूंकि, स्ट्रक्चर बड़ा था इसलिए बचाव दल को करीब पाँच घण्टे तक मशक्कत करना पड़ीं तब जाकर मलबे में दबे मजदूरों को निकाला जा सका। जिनमें से एक कि मौत हो गई जबकि दो गंभीर रुप से घायल मजदूरों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इस हादसे के बाद पीड़ितों के परिजनों और उनके समर्थकों ने जिला अस्पताल के सामने रात भर हंगामा किया। आक्रोशित लोग वक़्त पर मजदूरों को बाहर न निकाले जाने के साथ निर्माण कार्य करा रहे ईसाई मिशनरी के लोगों को लेकर नाराज थे। आधी रात के बाद तक चले हंगामे के बाद खुद जिले के कलेक्टर को मोर्चा सम्भालना पड़ा और प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच पहुँचे कलेक्टर एस.कृष्ण चेतन्य के आश्वासन के बाद लोगों ने प्रदर्शन खत्म किया।

पुलिस के मुताबिक सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। चूंकि, पानी की टंकी का स्ट्रक्चर खतरनाक था लिहाजा बहुत सावधानी के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जिस वजह से वक्त लगा। वहीं, कलेक्टर के साथ पुलिस की दलील है कि नियमो के तहत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें – MPPSC 2022: उम्मीदवारों के लिए ताजा अपडेट, इंटरव्यू कॉल लेटर जारी, 153 पदों पर होगी भर्ती


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News