दतिया, सत्येन्द्र रावत। जिले में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। अब रोजाना कोरोना पोजिटिव केस सामने आ रहे है ,वहीं चिंता की बात यह है कि इससे मौतें भी हो रही है। बीती रात जिला अस्पताल में एक 75 वर्षीय व्रद्ध सत्तार खान की मौत हो गयी ।
सीएमएचओ डॉ एस एन उदयपुरिया ने बताया कि मृतक की 30 अगस्त को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और जिला अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया था। जिसके बाद वो 1 अगस्त को पुनः ग्वालियर से दतिया लाये गए ओर यहां icu में थे। कल रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे सत्तार खान की मौत हो गई।
वृद्ध की मौत के बाद डॉ उदयपुरिया ने जिला प्रशासन कलेक्टर ,एसडीएम एवं नगरपालिका को इस मौत की सूचना दी। सुबह ही नगरपालिका के कुछ कर्मचारी पीपीई किट पहनकर शव वाहन लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और शव को सावधानी पूर्वक जिला अस्पताल से मृतक के घर के बाहर शाहनी मौहल्ला लाया गया। यहां कुछ देर परिजनों को मृतक के अंतिम दर्शन कराने के बाद परिजनों में से केवल 5 व्यक्तियों को कब्रस्तान जाने की अनुमति स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गयी।
बता दें इससे पहले जिला में 8 मौत कोरोना से हो चुकी है। इसके अलावा लगभग सात सौ व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं और लगभग डेढ़ सौ एक्टिव है। मृतक सत्तार खान मुस्लिम समाज के लोकप्रिय व्यक्ति एवं समाजसेवी थे। सत्तार बाबा के निधन से शहर के मुस्लिम समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है।
जिले में कोरोना से कुल 9 मौतें
जिला स्वास्थ्य एव मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसएन उदयपुरिया ने बताया है कि जिले में अभी तक कोरोना से नो मोते हो चुकी है। जिसमे अस्पताल में दो, कन्टेमेंट जॉन में एक ओर इसके अलावा जिले से बाहर अन्य क्षेत्रों में 6 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमे सत्तार बाबा की मौत अस्पताल में हुई है।