बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए सेवढ़ा पुल के पुनः निर्माण को लेकर जनता के साथ ही विधायक भी उतरे सड़क पर

सेवढ़ा,राहुल ठाकुर। एक वर्ष गुजरने के बाद जब सरकार पुनः पुल के निर्माण को लेकर सरकार नही जागी तो सेवढ़ा (Seondha)  व्यापारी वर्ग, सत्तापक्ष के ज्ञापन के बाद अब विधायक घनश्याम सिंह (MLA Ghanshyam Singh) ने आस-पास के क्षेत्रों से किसानों और व्यापारी वर्ग को एक जुट कर विशाल धरना प्रदर्शन सोमवार को संकुआ धाम से प्रारम्भ किया गया, जिसमें कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता गाँव-गाँव से आकर विशाल धरना व जंगी प्रदर्शन के लिए संकुआ धाम पर एकत्रित हुए। रैली में सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, किसान व युवा मौजूद रहा और शिवराज सरकार के खिलाफ लामबंद नजर आए। वहीं व्यापारियों ने भी एक सप्ताह में दूसरी बार बाजार बंद रखकर धरना प्रदर्शन का समर्थन किया।

यह भी पढ़े…भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने का सुनहरा मौका, IRCTC का ये स्पेशल प्लान आपके लिए ही है


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”