एंटी माफिया सेल की कार्रवाई, मुख्य मार्ग से 28 फुट अतिक्रमण हटाया

दतिया। सत्येंद्र रावत ।

आखिरकार सूबे की कमलनाथ सरकार द्वारा प्रदेश में चलाये जा रहे माफिया अभियान के तहत दतिया जिले में मुख्यालय को इंदरगढ़ कस्बे एंटी माफिया शेल की कार्यवाही शुरू की गई। कार्यवाही के तहत इंदरगढ़ कस्बे की मुख्य मार्ग से दोनो तरफ का 28 फुट का अतिक्रमण हटाया गया है। इस दौरान मकान मालिक और दुकानदारों से प्रशासन की नोकझोस तक हुई है, लेकिन प्रशासन अपनी पूरी तैयारी के साथ मौके पर अतिक्रमण हटाने पहुचा था और अतिक्रमणकारियो का अतिक्रमण हटाया है। सोमवार की सेवड़ा अनुविभागीय अधिकारी राकेश सिंह परमार के निर्देशन में नगर पंचायत सीएमओ राघवेन्द्र पलिया के साथ पुलिस, राजस्व अधिकारी और नपा मदाखलत कर्मचारियों द्वारा
नगर इंदरगढ़ जेसीबी से अतिक्रमण ध्वस्त किया गया है। कार्यवाही के दौरान 28 फुट अतिक्रमण में बनी 3 से 4 मंजिला इमारत भी ध्वस्त की गई है। कार्यवाही के दौरान एसडीएम राकेश परमार, एसडीओपी अश्वनी कुमार, नायव तहसीलदार दीपक यादव, सीएमओ राघवेन्द्र पलिया, थाना प्रभारी भान सिसोदिया ,पटवारी मनोज गुप्ता, न. प.कर्मचारी ओर पुलिस बल मौजूद रहा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News