भारत बंद का दतिया में मिलाजुला असर, सड़कों पर उतरे भीम आर्मी समेत कई संगठन, राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

रैली में पुलिस बल साथ चल रहा था। इसके साथी ही नेतृत्व कर रहे नेताओं पर पुलिस की नजर बनी हुई थी।

Amit Sengar
Published on -
daita news

Datia News : मध्य प्रदेश के दतिया जिले में भारत बंद का असर नहीं दिखा है। SC/ST वर्ग के संगठन व बसपा कार्यकर्ताओं ने आरक्षण के वर्गीकरण के विरोध में किला चौक पर एकत्रित हुए। इसमें दतिया व आसपास के क्षेत्र से बड़ी तादाद में लोग भीम आर्मी, बहुजन समाज पार्टी और अन्य संगठनों के बैनर तले एकत्रित हुए। यहां से रैली बाजार बंद कराते हुए गांधी रोड, पीतांबरा चौराहा सिविल लाइन होते हुए पुरानी कचहरी पहुंची। जहाँ राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। वहीं लोग रैली में सरकार के विरोध जमकर नारे बाजी भी की।

बाजार में खुली रही दुकानें

बता दें कि शहर में भारत बंद का मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। कुछ एरिया में दुकान खुली हुई है तो कुछ एरिया की दुकान बंद रखी गई। रैली में लोग दुकानें बंद करवाते हुए चल रहे थे। रैली निकल जाने के बाद व्यापारी वापस दुकान खोलते नजर आए।

रैली में पुलिस बल साथ चल रहा था। इसके साथी ही नेतृत्व कर रहे नेताओं पर पुलिस की नजर बनी हुई थी। पुलिस पूरे प्रदर्शन की वीडियो और फोटोग्राफी कराते हुए चल रही थी।
दतिया से सत्येन्द्र रावत की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News