MP: शादी से लौट रहा था परिवार, तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर

दतिया। मध्य प्रदेश के झांसी-ग्वालियर हाईवे पर शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार लोगों को चोटें आने के बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया है। घटना में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर 108 एंबुलेंस के स्टाफ में घायलों का प्राथमिक उपचार किया। बाद में डायल 100 वाहन भी मौके पर पहुंचा। 

प्रथमिक जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ निवासी कप्तान सिंह अपने परिवार के साथ हिरयाणा में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वह शादी समारोह से लौट रहे थे। इस दौरान झांसी-ग्वालियर हाईवे पर उनकी कार को तेज़ रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में उन्हें और परिवार के लोगों को काफी चोटें आई हैं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News

Other Latest News