हंगामा और हंसी ठिठोली की भेंट चढ़ा पार्षदों का सम्मेलन

Published on -

दतिया | दतिया नगरपालिका में तीसरे दिन भी पार्षदों का सम्मेलन हंगामा और हंसी ठिठोली की भेंट चढ़ गया, किसी भी मुद्दे पर कोई सार्थक चर्चा नहीं हो पाई पार्षदों ने समस्याएं उठाईं उनका भी कोई हल नहीं निकला, पार्षद  इस सम्मेलन को लेकर कितने गंभीर हैं इस बात का अंदाजा सिर्फ इसी बात से लगाया जा सकता है कि कांग्रेस पार्षद माताप्रसाद जब अध्यक्ष और सी एम ओ के सामने अपने वार्ड की समस्या रख रहे थे तभी उनके एक साथी पार्षद ने उनको पीछे से पानी खाली बोतल मार दी, जिससे माता प्रसाद ताव खा गए, सम्मेलन में हो हल्ला के बीच भाजपा के एक पार्षद राकेश साहू ने बिना बजह कुर्सी पटक दी, संभवत यह नगरपालिका का आखिरी सम्मेलन है लेकिन पार्षदों के रुख को देखकर लगता नहीं कि वह सम्मेलन को लेकर गंभीर हैं| 

सम्मेलन के दौरान पार्षद माताप्रसाद अहिरवार सीसी रोड बनवाने को लेकर सीएमओ से चर्चा कर रहे थे तभी किसी पार्षद ने मजाक में पानी की खाली बोतल पीछे से मार दी। इससे पार्षद माताप्रसाद खासे नाराज हो गए। वही खाली बोतल लेकर उन्होंने संबंधित पार्षद की ओर फेंकी। बाद में सभापति व अन्य लाेगों ने उन्हें रोक दिया।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News