दतिया, सत्येन्द्र रावत। मध्य प्रदेश के दतिया (Datia) जिला अंतर्गत गोराघाट थाना क्षेत्र में सिंध नदी पुल के पास उस वक्त बड़ा हादसा टल गया। जब सुबह के 4:30 बजे थे और सब अपनी गहरी नींद में सोए हुए थे। बस ड्राइवर अपनी बस क्रमांक एमपी 07 पी 3882 को तेज गति से ग्वालियर की ओर लेकर जा रहा था। जैसे ही गोराघाट थाना क्षेत्र के सिंध नदी के पास पहुंचने वाली थी। बस अनियंत्रित होकर 200 फुट गहरी खाई में जाने लगी।
Read More: आयुष्मान कार्ड देते हुए बोले ऊर्जा मंत्री- “ये शिवराज सिंह जी की सरकार है, सबकी चिंता करती है”
अचानक ड्राइवर ने बस को कंट्रोल करते हुए रेलिंग में टक्कर मार दी। जिससे 200 फीट तक रेलिंग टूटती हुई बस को गहरी खाई में जाने से रोक लिया। इस तरह से ठीक संघ नदी के पास लगभग आधा सैकड़ा सवारियों से भरी बस गहरी खाई में जाने से बच गई और यात्रियों की आफत में फंसी जान भी बच गई।
हालांकि गोराघाट एफ आर वी को सूचना मिलते ही एएसआई अंबिका नंदन शर्मा आरक्षक शुभम परिहार चालक गिर्राज शर्मा ने देर ना करते हुए घटनास्थल पर पहुंचे। जहां बस में फंसी सवारियों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। साथ ही घायलों को 108 की सहायता से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय दतिया भेजा गया।