Datia News: बुधवार को दतिया के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रेंड़ा गाँव में दो गुटों के बीच फायरिंग (Gun Firing) का मामला सामने आया है। इस खूनी संघर्ष के कारण 4 लोगों की मौत की खबर भी आ रही है। वहीं जानकारी मिली है कि 3 लोग घायल हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है। गोलीकांड घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिनसे मिलने बड़ौनी एसडीपीओ विनायक शुक्ला अस्पताल पहुंचे।
क्या है पूरा मामला?
इस मामले में पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि, “कुछ दिन पहले दाँगी समाज और पाल समाज के बीच खेत में मवेशियों के घुसने को लेकर विवाद हुआ था। जिसपर फैसला लेने के लिए बुधवार को दोनों पक्ष बैठें। इसी बीच एक पक्ष आक्रमक हो गया और फायरिंग शुरू कर दी। दाँगी समाज के तीन लोग और पाल समाज के 1 व्यक्ति की मृत्यु हुई है। वहीं 3 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एक की हालत गंभीर है।”
पुलिस ने शुरू की जांच
प्रदीप शर्मा ने कहा, “पुलिस ने घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है। गाँव में पुलिस बल तैनात है। जो भी इस घटना में शामिल थे, उनके घरों की तलाशी जारी है। जिसके बाद दोषियों की गिरफ़्तारी भी की जाएगी।”