Datia News : मध्य प्रदेश के दतिया जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जब लोकयुक्त टीम ग्वालियर ने कार्रवाई करते हुए दुरसड़ा थाने के हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, प्रधान आरक्षक पर जमीन धोखाधड़ी मामले में धारा कम करवाने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप है। फिलहाल, आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
जानें पूरा मामला
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आवेदक पूरन पटवा ने शिकायत की थी कि उसके भाई सूरज पटवा का स्थायी वारंट तामील करवाकर बगैर मारपीट के कोर्ट में पेश करने और अन्य धारा नहीं लगाने के बदले में आरोपी हरेंद्र सिंह ने उससे 50,000 रुपए मांगे थे।जिसके बदले 30 हजार पर बात बनी। तय रकम के अनुसार, आवेदक 10 हजार रुपए पहले ही दे चुका था। वहीं, आज बाकी की रकम लेते हुए लोकायुक्त की टीम द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
आगे की कार्रवाई जारी
बता दें कि इस पूरी कार्रवाई में DSP विनोद सिंह कुशवाह, इंस्पेक्टर कवींद्र सिंह चौहान, ब्रजमोहन नरवरिया सहित अन्य सदस्य की सराहनीय भुमिका रही। फिलहाल, आरोपी को थाना सिविल लाइन दतिया ले जाकर लोकयुक्त टीम ग्वालियर द्वारा कार्रवाई की जा रही है।