Datia News : मध्य प्रदेश के दतिया जिले की सेवढ़ा तहसील में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तमंचा फैक्टरी पकड़ी है। बताया जा रहा है कि यह एक घर में संचालित हो रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नगर के वार्ड 11 में एक घर में दबिश दी थी। यहां पर 2 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है। अवैध फैक्ट्री में कट्टे और तमंचे बनाए जाते थे और तैयार हथियारों की सप्लाई की जाती थी। आरोपियों के तार मध्य प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों से भी जुड़े हुए हैं।
यह है पूरा मामला
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, हथियारों की बड़ी फैक्ट्री को पकड़ने के लिए पुलिस ने प्लानिंग डेवलप की और पहले एक युवक को पकड़ा जो इस फैक्ट्री से हथियार लेकर आया था। इसके बाद पुलिस के हाथ यह बड़ी सफलता लगी। हथियारों की पकड़ी गई फैक्ट्री में 7 अवैध हथियार, 25 जिंदा कारतूस और भारी मात्रा में हथियार निर्माण करने वाली सामग्री बरामद हुई है।
बता दें कि पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए 2 आरोपियों को मौके से पकड़ा है। आरोपी सुनील जाटव, मनीष जाटव को हिरासत में लेकर पुलिस ने जब कड़ी पूछताछ की तो सुनील जाटव ने घर के अंदर संचालित फैक्ट्री को दिखाया। फैक्ट्री में ड्रिल मशीन वेल्डिंग मशीन ग्राइंडर, लोहे के बैरल और अन्य औजार भारी मात्रा में रखे मिले। आरोपी सुनील जाटव अपने पैतृक घर में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री संचालित कर रहा था और इस कार्य में उसके दादा मान सिंह जाटव सहित परिवार के अन्य सदस्य शामिल थे। पुलिस ने आरोपी सुनील के दादा मानसिंह जाटव और पिता रामखिलौना के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपियों के तार उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों से जुड़े हुए हैं। यह एक बड़ा अंतरराज्यीय गिरोह है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए पुलिस थाना सेवढ़ा की टीम को सफलता मिलने पर 10 हजार रुपए इनाम देने का ऐलान किया है।
दतिया से सत्येन्द्र रावत की रिपोर्ट