Datia News : गणेश विसर्जन को लेकर एसपी ने किया तालाबों का निरीक्षण

दतिया, सत्येन्द्र रावत। प्रदेश के दतिया जिले (Datia District) में आगामी त्यौहार डोल ग्यारस (Dol Gyaras) एवं गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan) के मद्देनजर कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानों के प्रभारियों को फ्लैग मार्च निकालने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने प्रतिमाएं विसर्जन करने वाले स्थानों के जलाशय और तालाबों का निरीक्षण किया। वहीं विसर्जन की व्यवस्था भी देखी।

Read More…Youtube से हर महीने चार लाख रूपये कमाते हैं नितिन गडकरी, Indore में किया खुलासा

पुलिस अधीक्षक द्वारा गणेश विसर्जन हेतु दतिया जिले के प्रमुख तालाब करण सागर, सीता सागर, लाला का ताल पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए गए। प्रमुख झांकी पंडालो को भगवान गणेश विसर्जन हेतु पूर्व से रुट मार्च निर्धारित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। गणेश विसर्जन के दौरान जुलूस में निर्धारित संख्या से ज्यादा श्रद्धालुओं को सम्मलित न किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur