Datia: भरी बारिश में पुलिस और आबकारी विभाग ने मारा छापा, लाखों की अवैध शराब जब्त

Published on -

दतिया, सत्येन्द्र रावत। दतिया (Datia) में बुधवार को सुबह से ही भारी बारिश का दौर चालू है। इसके बावजूद भी पुलिस (police) और आबकारी विभाग (Excise Department) कार्रवाई कर रहे है और इसी के चलते बुधवार को टीम ने अवैध शराब मामले में कंजर डेरा पर छापा मारा। और करीब 5 लाख की 650 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं गड्डो में भरे लगभग 8 हजार लीटर लहॉन को जब्त कर नष्ट किया।

यह भी पढ़ें…बेटी को दिया जन्म तो सास ने बीच सड़क पर पीटा, घर से निकला, थाने पहुंचा मामला

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि बरौनी ग्राम गोपालपुर कंजर डेरा पर अवैध शराब का निर्माण हो रहा है जिसके बाद बुधवार को पुलिस और आबकारी विभाग ने छापे मार कर्यावाई की। टीम ने कंजर डेरे से कुल 650 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं गड्डो में भरे लगभग 8 हजार लीटर लहॉन को जब्त कर मौके पर नष्‍ट किया। एवं मदिरा बनाने की सामग्री कब्जे में लेकर कर म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कुल 02 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। उक्त प्रकरणों में कुल जब्त शराब एवम सामग्री की कुल अनुमानित कीमत 5,38,000/- रूपये है। आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग के बल को देखकर आरोपी मौके से भाग निकले।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News