दतिया, सत्येन्द्र रावत। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दतिया (Datia District) में पुलिसकर्मियों (Policeman) के तबादले (Transfer) किए गए है।दतिया के 5 थाना प्रभारियों के थानों में फेरबदल किया है। इसमें वैभव गुप्ता को डीपार, दर्शन शुक्ला धीरपुरा, गिरीश शर्मा चिरुला और आशुतोष शर्मा को जिगना थाना प्रभारी बनाया गया है।वही निरीक्षक परमानंद शर्मा को जिला विशेष शाखा का प्रभारी बनाया गया है। इस संबंध में एसपी (Datia SP) अमन सिंह राठौड़ ने आदेश जारी कर दिए है।
Datia News: दतिया एसपी ने किए पुलिसकर्मियों के तबादले, यहां देखें लिस्ट
Published on -