दतिया| भारतीय जनता पार्टी के द्वारा घोषित किए गए दतिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा मंडल बसई बडोनी उद्गुवा दतिया नगर और दतिया ग्रामीण के नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों का पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा फूल माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया और बधाई दी|
इसके बाद पूर्व मंत्री मिश्रा ने दतिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम काली पहाड़ी में ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी तो प्रदेश में गड्ढे और गुंडे दोनों दिखाई नहीं पड़ते थे पर जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है गड्ढे और गुंडे आप सभी को खुलेआम देखने को मिले रहे होंगे| उन्होंने कहा किसी भी रोड पर चले जाओ गड्ढे ही गड्ढे मिलेंगे, प्रदेश के किसी भी शहर में चले जाओ गुंडे ही गुंडे मिलेंगे |अपने दतिया जिले में 10 साल में भाजपा की सरकार ने गुंडे और गड्ढे जो खत्म किए थे प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने 1 साल में गड्ढे और गुंडे दोनों ही पैदा कर दी है यह अंतर है भाजपा और कांग्रेस में | उन्होंने कहा प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसान और युवा विरोधी है प्रदेश की कमलनाथ सरकार दोनों से वादा करके वादाखिलाफी कर रही है
