शिवराज मामा का चला बुलडोजर, दर्जनों अतिक्रमण दुकानों को हटाया

Amit Sengar
Published on -

दतिया,सत्येन्द्र रावत। दतिया (Datia) जिले के राजगढ़ चौराहा से भैरव मंदिर तक अवैध अतिक्रमणकारियों दुकानों को गिराया, सड़क पर कर रखा था कब्जा, वही राजगढ़ चौराहे से लेकर भैरव मंदिर तक दर्जनों अतिक्रमण कर बनाई गई अवैध मार्केट को प्रशासन, पुलिस व नगर पालिका के अफसरों की मौजूदगी में सुबह दस बजे से हटाने की कार्यवाही शुरू हुई। मामूली विरोध के बीच अनेक लोगों ने स्वैच्छा से दुकानें खाली कर दीं। इस क्षेत्र में लगभग 30 दुकानें अवैध थीं। जिन्हें नगर पालिका द्वारा नोटिस भी जारी किया गया था।लंबे अंतराल के बाद नगर पालिका ने शहर में अतिक्रमण विरोधी मुहिम शुरू कर दी है। सोमवार सुबह प्रशासन और नपा का अतिक्रमण हटाओ दल शहर के राजगढ़ चौराहा से भैरव के मंदिर तक पहुंचा। जहां सख्ती से कार्रवाई की गई। दुकानों के बाहर अतिक्रमण हटाते हुए सड़क पर रखा सामान भी जब्त किया। इस दौरान दुकानों के बाहर 6 से 10 फीट तक अतिक्रमण कर रखा था।

यह भी पढ़े… Vastu: बाथरूम में इन गलतियों से उत्पन्न होते हैं वास्तु दोष, जाने निवारण के उपाय

जिला पंचायत सीओ कमलेश भार्गव ने बताया कि व्यापारी बंधुओं से मुख्य मार्ग से अतिक्रमण स्वयं हटाने हेतु नोटिस भी जारी किया गया था। सोमवार सुबह देर शाम तक राजगढ़ चौराहे से भैरव जी मंदिर तक अतिक्रमण हटाने की ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। ताकि शहर में यातायात सुलभ हो सके एवं आम लोगों को कठिनाई ना हो। इस दौरान अतिक्रमण कर अवैध रूप से बनाई गई, लगभग गुमटी हटाई गईं। व्यापारियों द्वारा दुकानों के बाहर सड़क पर 6 से 10 तक कब्जा कर, पुतले, कूलर, टीन सेट आदि रखकर व्यापार किया जाता है, जिसे सख्ती से हटवाया गया।

शिवराज मामा का चला बुलडोजर, दर्जनों अतिक्रमण दुकानों को हटाया

यह भी पढ़े…Government Job 2022 : क्लर्क, अटेंडर एवं अन्य पदों पर निकली भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 16 मई से पहले करें आवेदन

नाली के ऊपर सामग्री ना रखने की हिदायत दी गई है। इसी के साथ प्रशासन के दल ने शहर में लगातार सुबह से दोपहर तक मुहिम चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। कार्यवाही में एसडीएम ऋषि कुमार सिंघई,जिला पंचायत सीओ कमलेश भार्गव,नायब तहसीलदार राधा बल्लभ धाकड़, पालिका सीएमओ एके दुबे, एसडीओपी सुश्री प्रियंका मिश्रा, कोतवाली टीआई रविंद्र शर्मा, सिविल लाइन टीआई भूमिका दुबे, स्वच्छता प्रभारी अनुपम पाठक सहित प्रशासनिक अमला व भारी पुलिस बल मौजूद रहा।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News