शिवराज मामा का चला बुलडोजर, दर्जनों अतिक्रमण दुकानों को हटाया

दतिया,सत्येन्द्र रावत। दतिया (Datia) जिले के राजगढ़ चौराहा से भैरव मंदिर तक अवैध अतिक्रमणकारियों दुकानों को गिराया, सड़क पर कर रखा था कब्जा, वही राजगढ़ चौराहे से लेकर भैरव मंदिर तक दर्जनों अतिक्रमण कर बनाई गई अवैध मार्केट को प्रशासन, पुलिस व नगर पालिका के अफसरों की मौजूदगी में सुबह दस बजे से हटाने की कार्यवाही शुरू हुई। मामूली विरोध के बीच अनेक लोगों ने स्वैच्छा से दुकानें खाली कर दीं। इस क्षेत्र में लगभग 30 दुकानें अवैध थीं। जिन्हें नगर पालिका द्वारा नोटिस भी जारी किया गया था।लंबे अंतराल के बाद नगर पालिका ने शहर में अतिक्रमण विरोधी मुहिम शुरू कर दी है। सोमवार सुबह प्रशासन और नपा का अतिक्रमण हटाओ दल शहर के राजगढ़ चौराहा से भैरव के मंदिर तक पहुंचा। जहां सख्ती से कार्रवाई की गई। दुकानों के बाहर अतिक्रमण हटाते हुए सड़क पर रखा सामान भी जब्त किया। इस दौरान दुकानों के बाहर 6 से 10 फीट तक अतिक्रमण कर रखा था।

यह भी पढ़े… Vastu: बाथरूम में इन गलतियों से उत्पन्न होते हैं वास्तु दोष, जाने निवारण के उपाय


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”