सेवड़ा में ऊर्जा मंत्री ने डी-कार्यालय का फीता काटकर किया उद्घाटन

Updated on -

दतिया। सत्येन्द्र रावत।

सेवड़ा में ऊर्जा मंत्री प्रियब्रत सिंह मुख्य अतिथ रहे। अध्यक्षता कर रहे थे माननीय डॉक्टर गोविंद सिंह, सहकारिता मंत्री, विशेष अतिथि के रूप में रहे, सेवड़ा विधायक कुंवर घनश्याम सिंह विशेष अतिथि के रूप में  रहे। उमेश शर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

दतिया कलेक्टर रोहित सिंह व्यवस्थापक रहे, आपको बता दें, प्रशासन की व्यवस्था बहुत ही प्रशंसा योग्य रही  साथ ही विधायक निधि के द्वारा एंबुलेंस का भी उद्घाटन मा. प्रियब्रत सिंह  ऊर्जा मंत्री ने किया, बताया सेवड़ा क्षेत्र की विधानसभा के किसानों को जो काम ग्वालियर संभाग में करवाना पड़ता था वह काम अब सेवड़ा में ही होगा पहले यहां विद्युत विभाग कार्यालय डी नहीं था आज उसी कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया गया, और सभी सेवड़ा विधानसभा के किसानों का काम अब  सेवड़ा में ही होगा , माननीय सेवढ़ा विधानसभा के, विधायक श्री कुंवर घनश्याम जी ने बताया की एक कार्यालय का और भी उद्घाटन होना है वह सिंचाई विभाग की ऑफिस है जोकि लोगों की चर्चा में बनी हुई है कि वह ऑफिस पहले थी अब यहां नहीं रही तो अब सेवड़ा क्षेत्र की जनता से मैं कहना चाहूंगा सिंचाई ऑफिस सेवड़ा में ही तैयार हो रही है,   माननीय भिंड दतिया  सहकारिता मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा की रेत माफियाओं को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए क्योंकि रेत माफिया हमेशा हद को पार करते हैं। बताया सेवड़ा से दतिया की ओर डबल लाइन रोड होना चाहिए।  और दतिया कलेक्टर रोहित सिंह को सख्त भाषा में ही कहा कि दतिया क्षेत्र में अधिक से अधिक रेत माफिया पनप चुके हैं और कहां की रेत माफियाओं को लगाम लगाने की कृपा करें।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News