भारी पड़ा पुलिस का शिकंजा, प्रेमी जोड़े को 2 घंटे में बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया

Published on -

दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। यहां कार सवार बदमाशों ने  प्रेमी जोड़े का अपहरण कर लिया। हालंकि पुलिस की सतर्कता के चलते  2 घंटे में ही बदमाशों के चंगुल से प्रेमी जोड़े को बचा लिया गया।

बता दें कि यह पूरा मामला मध्यप्रदेश के दतिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जसवंत कुशवाहा निवासी बड़ौनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा कर आरोपी अंशुल राजपूत, संतोष राजपूत, कमल राजपूत एवं 4 अन्य बदमाशों के खिलाफ अपहरण करने की आशंका जताई थी। उसके बाद पुलिस ने सतर्कता के साथ पड़ताल कर सभी आरोपियों को बहुत काम समय में धर दबोचा। 

पुलिस की इस तेज तर्रार कार्यवाही की तारीफ़ हो रही है। आपको बता दें की पुलिस ने घटना के चंद घंटे बाद ही आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रेमी जोडे को किडनैपरों से मुक्त करवा दिया। साथ ही अभी कार्यवाही की जा रहे है। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News