दतिया में रिश्वत लेते परियोजना अधिकारी रंगे हाथों गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

Published on -

दतिया, सत्येंद्र रावत। 11 हजार की रिश्वत लेते महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी सपना यादव को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया हैं। उनके साथ में परियोजना अधिकारी के बाबू रविशंकर उपाध्याय का भी एक वीडियो सामने आया है। जिसमें रिश्वत लेने के सवाल पर बाबू रविशंकर उपाध्याय का कहना है की हमने रिश्वत नहीं ली है। व्यक्ति हमारे सामने पैसे को फेंक कर चला गया हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें… इंदौर में नहीं थम रही चेन स्नैचिंग की वारदातें, महिला का मंगलसूत्र खींच भागे बदमाश

गौरतलब है कि शिकायतकर्ता चंद्रशेखर तिवारी ने भांडेर ने रिश्वत लेने की शिकायत की थी ।जिसके बाद ग्वालियर लोकायुक्त टीम ने भांडेर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी के दफ्तर पहुंचकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। आपको बता दें कि रिश्वत 30 हजार की मांगी गई थी जिसके बाद 18 हजार में पूरा मामला तय हुआ था और 11 हजार रुपए दिए गए थे। जब शिकायतकर्ता पैसे देने पहुंचा उसके बाद लोकायुक्त की टीम भी मौके पर पहुंची और अधिकारियों को रंगे हाथ पकड़ा गया।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News