दतिया।
मध्यप्रदेश के दतिया जिले में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक एक ट्रैक्टर ट्रॉली ट्रक से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो किसानों की मौके पर ही मौत हो गई वही करीब दस किसान घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल रवाना किया वही शवों को पीएम के लिए भेजा।फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

घटना जिले के गोराघाट थाना क्षेत्र के तिलेथा गांव की है।यहां आज सुबह किसान एक ट्रैक्टर ट्रॉली में गन्ना भरकर झांसी बेचने जा रहे थे, तभी गुलियापुरा गांव के समीप ट्रैक्टर ट्रॉली ट्रक से टकराकर पलट गयी। ट्रक से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वही दस अन्य घायल हो गए। सूचना मिलते ही यूपी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए उत्तर प्रदेश के झांसी ले जाया गया। इस दुर्घटना में धमेन्द्र परिहार (25) और गजेन्द्र रावत (27) की मौत हो गई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।