सिंधिया समर्थक नेताओं पर कार्रवाई, कांग्रेस ने किया निष्कासित

देवास।सोमेश उपाध्याय। कांग्रेस (Congress) छोड़ भाजपा (BJP) में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) समर्थक जिले के 8 नेताओ को काँग्रेस संगठन ने निष्कासित कर दिया है । पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौधरी जो वर्तमान में हाटपिपलिया विधानसभा से विधायक चुने गए और ‘महाराज’ के समर्थन में अपनी विधायकी छोड़ भाजपा में आ गए, मनोज चौधरी के पिता है। पूर्व में इनको जिले की ही खातेगांव विधानसभा से कांग्रेस का टिकट भी मिल चुका है जहां बहुत कम मतों से पराजय के बाद यह बगावत कर हाटपिपल्या से निर्दलीय चुनाव भी लड़े थे। उसके बाद सन 2018 के विधानसभा में कांग्रेस ने सिंधिया कोटे से इनके पुत्र मनोज चौधरी को टिकट दिया था ।

चौधरी सिंधिया के विश्वास पर खरे उतरे और भाजपा के प्रत्याशी पूर्व मंत्री दीपक जोशी को पराजित किया था। अब कांग्रेस संगठन ने चौधरी के पिता नारायण सिंह चौधरी और भाई बलराम चौधरी को बाहर कर दिया है। वहीं पूर्व विधायक गणपत पटेल जो पहले भाजपा में विधायक थे बाद में कांग्रेस में आ गए उसके बाद कभी ना तो विधायक का टिकट मिला ना कोई बड़ा पद । इसी तरह जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गीता थोरी और पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलराम थोरी और देवास में सिंधिया के कट्टर समर्थक कांग्रेस के हरीश देवलिया और राजेंद्र पंचोली को भी निष्कासित कर दिया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News