दोस्त बन ठग ने छात्रा को लगाया 2 लाख का चूना, जांच में जुटी पुलिस

Diksha Bhanupriy
Published on -
Ujjain

Dewas News: सोशल मीडिया के जरिए ऑनलाइन ठगी किए जाने के मामले इन दिनों लगातार सामने आ रहे हैं। फ्रॉड करने वाले आसानी से लोगों को अपने झांसे में लेकर ठगी का शिकार बना लेते हैं। ऐसा ही मामला देवास से सामने आया है, जहां एक कॉलेज छात्रा के साथ दो लाख से ज्यादा की ठगी हुई है।

शहर के एक कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा को दोस्त बनकर एक अनजान युवक ने कॉल किया और बताया कि मुझे कुछ रुपयों की जरूरत है। छात्रा को लगा कि उसका दोस्त है और वह उससे बातें करने लगी। बात करने के दौरान युवती के खाते से 25000 की राशि गायब हो गई। युवती ने इस बारे में जब युवक से कहा कि उसके खाते से रुपए निकल गए हैं तो युवक ने कहा कि गलती से मेरे खाते में आ गए हैं मैं एमपी ऑनलाइन से वापस कर रहा हूं।

ठग ने युवती को अपनी बैंक डिटेल देने को कहा। युवती ने बैंक डिटेल भेज दी फिर युवक ने उससे ओटीपी मांगा और ओटीपी देते ही कुछ ही देर में छात्रा के खाते से 1 लाख 80 हजार रूपए उड़ा लिए गए। इस तरह से युवती के साथ 2 लाख 5 हजार की ठगी हो गई और सामने वाले युवक ने फोन काट दिया।

ये सब होते ही युवती को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। उसने तुरंत ही अपने परिजनों को इस बारे में जानकारी दी। जानकारी लगते ही छात्रा के पिता पुलिस थाने पर आवेदन देने के लिए पहुंचे। औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस ने छात्रा की शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 420 और 417 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News