भाजपा विधायक ने किया पुलिस थाने का औचक निरीक्षण, थाना प्रभारी को दिए रात्रि गश्त बढ़ाने व अन्य महत्वपूर्ण निर्देश

Amit Sengar
Published on -

देवास/बागली, सोमेश उपाध्याय। देवास जिले की बागली विधानसभा के भाजपा विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे बुधवार को अचानक पुलिस थाने का निरीक्षण करने पहुँचे। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी दीपक यादव से कानून व्यवस्था को लेकर विशेष चर्चा की।

यह भी पढ़े…सर्दियों में जी भरकर पिएं मूली के पत्तों का जूस, सेहत को होंगे कई फायदे

बता दें कि उन्होंने टीआई दीपक यादव से कहा कि क्षेत्र में बढ़ते अपराध व लगातार मिल रही शिकायतो पर जल्द से जल्द कार्रवाई करें। और थाने में आए फरियादियों से मित्रवत व्यवहार व गरीब लोगों की मदद के साथ उनके मामलो को गंभीरता से ले, उस पर यथोचित कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने चोरी की बढ़ती शिकायतो को गम्भीरता से लेने व रात्रि गश्त बढ़ाने के साथ अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

यह भी पढ़े…MP School : एक्सीलेंस और मॉडल स्कूलों के छात्रों के लिए शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी

एमएलए ने थाने में पदस्थापित पुलिस जवानों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। साथ ही उन्हें पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ के निर्वहन करने की बात कही। दरअसल, महिला स्टाफ की कमी पर मौके से ही एसपी डॉ शिवदयाल सिंह को फोन किया व थाने सम्बंधित समस्याओं से अवगत कराया। विधायक इसके पूर्व एसडीओपी कार्यालय भी पहुँचे।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News