देवास, अमिताभ शुक्ला
जिले में आज बढ़े हुए बिजली के बिल के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन करते हुए बिजली के बिलों की होली जलाई है। पूरा विरोध प्रदर्शन शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के नेतृत्व में किया गया था। शहर के सभी वार्डों में कांग्रेस ने प्रदर्शन करते हुए बिजली के बिलो की होली जलाई है।
वहीं कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मनोज राजानी का कहना है कि बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण से जनता पहले से ही परेशान है, वहीं दूसरी तरफ बढ़े हुए बिजली के बिलों ने आम जन को और परेशान कर रखा है। प्रदेश में जब कमलनाथ की सरकार थी तब बिजली एक रुपए पर यूनिट मिलती थी, जो जितनी बिजली जलाएगा उतना ही उसका बील आएगा। आज प्रदेश के हर कस्बे, शहर में कमलनाथ सरकार को याद किया जा रहा है।
आगे उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश सरकार ने 8 दिनों के अंदर बढ़े हुए बिजली के बिलों के लेकर कोई फैसला नहीं किया तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी, जिसकी जिम्मेदार सरकार होगी