देवास, अमिताभ शुक्ला। शनिवार को देवास में जिला ओलंपिक संघ की बैठक सेंट्रल मालवा अकेडमी में संपन्न हुई। जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष और देवास विधायक गायत्री राजे पवार ने बैठक की अध्यक्षता की। यहां पर आने वाले समय में देवास में विभिन्न खेल गतिविधियों को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई। साथ ही तय किया गया कि 17 नवंबर को एक सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा जिसमें अलग-अलग खेलों से जुड़े 12 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। ये कार्यक्रम पूर्व मंत्री स्वर्गीय तुकोजीराव पवार की स्मृति में किया जाएगा।
स्वतंत्रता दिवस से पहले Modi Government की पेंशनर्स को बड़ी सौगात, बढ़ाया गया DR
बैठक में आगामी समय में होने वाले कई कार्यक्रमों को लेकर निर्णय लिए गए। साथ ही इस बात पर भी चर्चा की गई कि खिलाड़ियों को प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक किस तरह भेजा जाए। कार्यक्रम के दौरान सभी पदाधिकारियों को कार्यक्रमों में ड्रेस कोड के लिये ब्लेजर की एक-एक किट भी उपहार स्वरूप भेंट की गई। वहीं आने वाले समय में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए चर्चा और विचार विचार हुआ। देवास जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष और देवास के विधायक गायत्री राजे पवार ने आगामी गतिविधियों की जानकारी दी। देवास जिला ओलंपिक संघ के सचिव अनवर खान ने भी कार्यक्रम को लेकर अपनी बात रखी।