देवास, सोमेश उपाध्याय। वन्यभूमि पर अतिक्रमण को लेकर अभियान चला रहे फॉरेस्ट एसडीओ अमित कुमार सौलंकी के कार्यालय का आज आदिवासी संगठन ने घेराव कर नारेबाजी की। आदिवासी संगठन के नेता रणजीत सिंह भिलाला का कहना है कि आदिवासियों के जमीन पर वर्षो से कब्जे है। वनविभाग के द्वारा झूठे प्रकरण दर्ज कर वाहन भी जब्त किए जा रहे है। संगठन ने पांच सूत्रीय माँग के साथ धरना भी आरंभ कर दिया है।
यह भी पढ़ें…पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, सांसद प्रज्ञा ठाकुर के निवास को घेरने की कोशिश की
नहीं होने दूंगा नया अतिक्रमण-एसडीओ
पूरे मामले को लेकर फारेस्ट एसडीओ अमित कुमार सौलंकी का कहना है कि उन्होंने अभी पुराने मामले पर तो कोई कार्रवाई नहीं की है। परंतु नए अतिक्रमण पूरी तरह रोक दिए है। जब से अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान छेड़ा है। यह लोग हम पर मानसिक दबाव बनाने का प्रयत्न कर रहे है। सौलंकी ने कहा कि वे किसी भी प्रकार के दबाव में काम नही करेंगे। वनों की सुरक्षा सभी का दायित्व है। सूचना मिलते ही नए अतिक्रमण तत्काल हटा दिए जाएंगे।
नहीं होने दूंगा नया अतिक्रमण-एसडीओ#dewas #dewasnews #dewasupdate pic.twitter.com/5BI1sBOxGq
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) June 18, 2021
.