देवास, सोमेश उपाध्याय| जिले में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का कार्य किया जा रहा है। 29 जनवरी तक जिले में 5 हजार 070 व्यक्तियों को वैक्सीन (Vaccine) लगाई गई है। सीएमएचओ ने बताया कि वैक्सीनेशन के बाद भी कोविड-19 (Covid 19) अनुकूल व्यवहार परिवर्तन अवश्य अपनाये और सुरक्षित रहे। सभी मास्क पहने, धोते रहे हाथ तथा दो गज की दूरी रखे।
वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत दो बार वैक्सीन दी जाएगी। पहले व्यक्ति का कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होगा। जिसमे उसकी सारी जानकारी आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ द्वारा ली जाएगी। वैक्सीन लगने के एक दिन पहले उस व्यक्ति के मोबाइल पर एसएमएस द्वारा जानकारी भेजी जाएगी, कि उसे किस स्थान पर कितने समय पर जाना है।
आधार या अन्य कोई दस्तावेज प्रस्तुत करने के बाद ही वैक्सीन दी जाएगी। वैक्सीन लगने के बाद एक एसएमएस और एक लिंक आएगा, एसएमएस में वैक्सीन लग जाने की जानकारी होगी और लिंक से सर्टिफिकेट मिल जाएगा। वैक्सीनेशन कार्यक्रम में 23 विभाग शामिल है, जिनको अलग-अलग दायित्व सौंपे गये है। वैक्सीनेशन के लिए जिला एवं ब्लाक टास्क फोर्स टीमे बनाई गई है।