धारा 144 उल्लंघन के आरोप में भाजपा नेताओं समेत अन्य पर मामला दर्ज

धार। राजेश डाबी ।

गत गुरुवार को शहर में हजारो महिला, पुरुष और युवाओ के साथ नगर के डॉक्टर ,वकील ,सामाजिक संस्थाओं ने CAA के समर्थन में रैली निकली थी ,एवम सभा की थी ,जिसे लेकर प्रशासन द्वारा जिले में धारा 144 लागू होने के उपरांत रैली निकालने की अनुमति नहीं होने के बाद भी रैली निकालने को लेकर आज प्रकरण दर्ज किया है ।

गुरुवार 16 जनवरी 2020 को राष्ट्रीय रक्षा मंच के तत्वाधान में उदय रंजन क्लब मैदान धार पर आमसभा आयोजित की गई थी। जिसमें राष्ट्रीय रक्षा मंच के संयोजको के आव्हान पर संपुर्ण धार जिले से CAA के समर्थन में लोग एकत्रित हुए। उदय रंजन क्लब ग्राउंड में आमसभा के पश्चात राष्ट्रीय रक्षा मंच के पदाधिकारियो के द्वारा एक रैली निकाली गई ,जिसमे जिले भर के सेकड़ो लोग शामिल हुए थे । शहर में वर्तमान में जिला दंडाधिकारी धार द्वारा आदेश क्रं. 13768/ SW / 2019 दिनांक 19.12.2019 द्वारा धारा 144 द.प्र.सं. के तहत रेली पर प्रतिबंध लगाया गया है। उपरोक्त नेतृत्वकर्ताओ के द्वारा बिना अनुमति के रेली निकालकर धारा 144 द.प्र.सं. का उल्लंघन कर धारा 188 भादवि का अपराध घटित किये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ,जिसके अंतर्गत रैली के आयोजकों पर धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में भाजपा के वरिष्ठ नेता विक्रम वर्मा, सांसद छतरसिंह दरबार, पूर्व सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर, पूर्व मंत्री श्रीमती रंजना बघेल, भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ राज बर्फा, पूर्व विधायक खेमराज पाटीदार व अन्य पदाधिकारीयो सहित प्रकरण दर्ज किया गया है। महेंद्र पाटीदार, संजय अग्रवाल, उमेश गुप्ता, महेश अग्रवाल, विजय सिंह राठौर, दीपक गौड़, सोनिया राठौर, बादल मालवीय, कुलदीप आर्य, शैलू ठाकुर, सनी उर्फ विशाल राठौड़, विपिन राठौर, विजय बारिया, देवकरण जाट, लकी उर्फ तरुण सिसोदिया, सोनू गायकवाड, सनी रिन, हरीराम पटेल, विजय गवली, राधेश्याम यादव, गोलू बोस, देवेंद्र रावल, नितेश अग्रवाल, मनोज जैन, जयराज देवड़ा, दीपक बिडकर, गोपाल शर्मा, हेमंत दौराया, अजय उर्फ नाना फकीरा, विश्वास पांडे, राजीव यादव, अशोक जैन, अनिल जैन बाबा, संजय मकवाना, राजेश कलसाड़ियां आदि पर नामजद प्रकरण दर्ज किया गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News