Dhar News : तहसीलदार ने की बड़ी कार्रवाई, मार्केटिंग सोसाइटी के कर्मचारियों को रंगे हाथ पैसे लेते किया गिरफ्तार

Amit Sengar
Published on -

धार,मो आलताफ़। मध्यप्रदेश के धार (dhar) जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ कुक्षी के किसानों ने कलेक्टर, SDM को एक लिखित में शिकायत की है, कि कुक्षी के पास फेफड़ा गांव के मार्केटिंग सोसाइटी में कर्मचारी द्वारा चने के सैंपल को पास करने के लिए प्रति क्विंटल 100 से 200 रुपये के हिसाब से पैसे की मांग की जा रही है।

यह भी पढ़े…Sarkari Naukari: असम राइफल्स ने निकाली हवलदार और सूबेदार पदों भर्ती, कुल वैकेंसी 1281, जाने डीटेल

आपको बता दें कि जिस पर कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने एक टीम बनाकर नायब तहसीलदार राजेंद्र मीणा को किसान बना कर 3 दिन तक मार्केटिंग सोसायटी मैं भेजा गया, तब उस दौरान मार्केटिंग सोसाइटी के कर्मचारियों द्वारा किसान (नायब तहसीलदार) से चने के सैंपल पास करने के लिए पैसे की मांग की गई, तभी तत्काल नायब तहसीलदार ने मार्केटिंग सोसाइटी के कर्मचारी अर्जुन और पुष्पेंद्र को रंगे हाथ पैसे लेते गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया, मगर एक आरोपी समय पाते मौके से भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज जाँच शुरू कर दी है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News