Dhar Crime News : प्रदेश में अवैध हथियारों के निर्माण और तस्करी का धंधा जोरों पर चल रहा है। वहीं कई शहरों में तो हथियारों की खरीद-बिक्री के लिए मंडियां तक लगती हैं और इसके कुछ जिलों में धड़ल्ले से अवैध हथियार बनाए और बेचे जा रहे हैं। ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के धार जिले से आ रही है जहाँ गंधवानी थाना के ग्राम बारिया में भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने की मिनी फैक्ट्री से एक आरोपी को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी से नौ कट्टे, दो पिस्टल, कारतूस और बनाने का सामन जब्त किया है।
यह है मामला
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को गंधवानी के ब्लॉक कॉलोनी में बरिया में आरोपी लखन बरनाला सिकलीकर के घर से अवैध हथियार व बनाने का समान जब्त किया है। आरोपी लखन बरनाला सिकलीकर अपने घर के पीछे की तरफ बैठकर अवैध रूप से अवैध पिस्टल एवं देसी कट्टा बना रहा था। गंधवानी पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर उसके पास से 12 बोर के 9 देसी कट्टे, 2 पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस व शस्त्र बनाने बरामद किया। उसके पास से हथियार बनाने की सामग्री ग्राइंडर, भट्टी पंखा, चिमटा, कानस, छैनी, हथौड़ी, एरन, पिस्टल का फरमा, आरी, लोहे की पाइप, लोहे को चद्दर आदि जब्त की। और आरोपी को मोके से गिरफ्तार भी किया गया।
पुलिस ने की कार्रवाई
गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 25/27आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। वहीं कारवाई में टीआई रामसिंह राठौर, धरमपुरी थाना प्रभारी तारेश सोनी निरीक्षक सागर चौहान, अनुप बघेल, नारायणसिंह कटारा, जितेन्द्र नरवरिया, भुरसिंह बघेल, अजय वर्मा, गुलाबसिंह, मालसिंह कौशल, संजय सिंह, दिनेश मेडा, कालुसिंह, सुमित्रा बघेल, पुष्पेन्द्र शामिल रहे।