धार : धामनोद के नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में ऐसा नजारा आया सामने, जिसने देखा रह गया हैरान

Published on -

धार, डेस्क रिपोर्ट। धार के धामनोद के नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में सूर्य ग्रहण से पहले ऐसा नजारा सामने आया है जिसे देखकर भक्त हैरान रह गए, यहाँ पूजा-अर्चना के बाद मंदिर के पट बंद कर दिए दिए। जिसके बाद अचानक नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग के ऊपर बंधा हुआ जल से भरा कलश अचानक तेज गति से घूमने लगा। ऐसी अचंभित करने वाली घटना को देखने के लिए भक्तों की भारी-भीड़ जमा हो गई।

यह भी पढ़ें…नहीं पड़ता महाकाल मंदिर में सूर्य ग्रहण का असर, ये है बड़ी वजह

जल से भरा कलश अचानक तेज गति से घूमने लगा
सोमवार को हुई इस घटना में धार जिले के धामनोद नगर में बावड़ी मोहल्ले में स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग के ऊपर बंधा हुआ जल से भरा कलश अचानक बहुत हीं तेज गति से घूमने लगा। आज सूर्य ग्रहण है और सूतक से पहले यहां के पुजारी द्वारा रात 3 बजे पूजा-पथ करने के बाद मंदिर के पट बंद कर दिए गए थे। लेकिन रोज की तरह दर्शन करने वाले भक्त जब मंदिर पहुंचे और वहां पट बंद होने के कारण शिखर के दर्शन करने लगे तभी कुछ भक्तों की नजर भगवान के मंदिर में जाली से गर्भगृह में पड़ी तो शिवलिंग के ऊपर लगा जल से भरा कलश घूम रहा था।

 

 

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News