धार| ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोय’ यह कहावत तो आपने अक्सर सुनी होगी| अब मध्य प्रदेश के धार जिले में यह कहावत सच साबित हुई है| जहां एक चमत्कारी घटना में मां बेटे की जिंदगी बच गई, एक महिला और नन्हे मासूम को कार ने टक्कर मार दी और बच्चे के पैर पर से कार गुजर गई, लेकिन उस बच्चे को खरोंच भी नहीं आई| यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है| बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने कार चालक की पिटाई भी कर दी|
जानकारी के मुताबिक यह घटना धरमपुरी नगर के राजवाड़ा चोक के गणेश मंदिर के सामने हुई| जहां एक कार चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक तेज गति से कार चलाते हुए सड़क किनारे जा रही महिला व बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी | जिसमें महिला दूर तक उछल गई और बच्चे के पैर के ऊपर से कार का पहिया गुजर गया| लेकिन चमत्कार देखिये बच्चे को खरोच तक नहीं आई | वहीं महिला की भी हालत सामान्य बताई जा रही है|
यह घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई| लोगो के अनुसार घटना किसी चमत्कार से कम नही | वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कार चालक की पिटाई भी कर दी थी| बताया जा रहा है कि कार चालक व महिला एक-दूसरे के परिचित होने की वजह से किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है| धरमपुरी में घटी यह घटना चर्चा का विषय बन गई है, इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है|