तहसीलदार की फर्जी नेमप्लेट लगाकर घूमने वाले को पुलिस ने पकड़ा,चालान काटा

धार/राजेश डाबी

धार जिले के मनावर पुलिस ने एक इनोवा कार पर चालानी कार्रवाई की। क्षेत्र का एक रईस और रसूख वाला व्यक्ति कई दिनों से अपनी गाड़ी पर तहसीलदार की नेम प्लेट लगाकर घूम रहा था।

मनावर पुलिस के अनुसार रिद्धेष अग्रवाल नामक मनावर क्षेत्र का गल्ला व्यापारी काफी समय से इनोवा कार क्रमांक mp09 wc 4348 में तहसीलदार के नाम की फर्जी नेम प्लेट लगाकर घूम रहा था और लोगों में भ्रम पैदा कर अपना रुतबा झाड़ रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस उसे मनावर थाने पर लेकर आई उसकी कार की नेम प्लेट तोड़ी। साथ ही उसपर चालान भी किया गया। स्थानीय लोगों की मानें तो ये युवक इलाके के वरिष्ठ अधिकारियों से विभिन्न कार्यों के माध्यम से अपनी नज़दीकियां बढ़ाकर उनके साथ अपने फोटो सोशल मीडिया पर जारी कर लोगों पर रौब झाड़ता था। इसका कई लोगों से पहले भी विवाद हो चुका है। फिलहाल मनावर पुलिस ने जिम्मेदार अधिकारी के नाम नेम प्लेट लगाकर घूमने वाले रीद्धेश अग्रवाल के खिलाफ अर्थदंड के साथ चालानी कार्रवाई की है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News