धार, डेस्क रिपोर्ट। स्कॉलर आवेदन में आ रही समस्या व आवास भत्ता योजना की दोनों किस्त की राशि की मांग को लेकर मध्यप्रदेश शासन ,जनजाति कार्य अनुसूचित जाति कल्याण विभाग मध्य प्रदेश के नाम विद्यार्थियों ने पीजी कॉलेज धार के प्रशासनिक अधिकारी इंजू खान सर को ज्ञापन सौंपा। विद्यार्थियों ने कहा है कि अगर एडमिशन प्रक्रिया पूरी होने से पहले स्कॉलर और आवास की दोनों किस्त की राशि नहीं आती है तो समस्त विद्यार्थी एडमिशन फीस नहीं देंगे।
मुकुल गुप्ता से ग्वालियर नगर निगम आयुक्त का प्रभार वापस, चर्चाओं का बाजार गर्म
इन विद्यार्थियों का कहना है कि अगर हम एडमिशन लेने से वंचित रह गए तो उसकी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश शासन व कॉलेज प्रशासन की रहेगी। विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रशासन को कहा कि अगर शासन स्कॉलर आवास की पूरी राशि समय से नहीं देती है तो हमें भी हमारी परीक्षा फीस एडमिशन फीस 50% वापस करें। उन्होने चेतावनी दी कि अगर 5 दिवस के भीतर हमारी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो कॉलेज परिसर के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसका जिम्मेदार कॉलेज प्रशासन और मध्यप्रदेश शासन रहेगा।