धार दुग्ध संघ के प्रभारी प्रबंधक को लोकायुक्त ने रिश्चत लेते पकड़ा..

Published on -

धार, डेस्क रिपोर्ट। लोकायुक्त पुलिस इंदौर फिर एक बार रिश्वतखोर अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ा है, मामला इंदौर दुग्ध संघ के धार के शीत केंद्र फुलगावड़ी तहसील सरदारपुर में कार्यरत प्रभारी प्रबंधक भरत सिंह परिहार से जुड़ा है, लोकायुक्त को शिकायत मिली थी की प्रभारी प्रबंधक भरत सिंह परिहार डेयरी के पंजीयन के एवज में रिश्वत मांग रहे है, यह शिकायत लोकायुक्त पुलिस में  संतोष राजपूत निवासी ग्राम खरेली ने आवेदन देकर की थी। आवेदक ने कहा की प्रभारी प्रबंधक भरत सिंह परिहार दुग्ध डेयरी के पंजीयन के लिए पैसे की मांग कर रहा है। जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने रणनीति बनाई और फिर 4000 की रिश्वत लेते हुए प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस ने धार में यह कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़े.. फिल्म अभिनेता रजा मुराद नहीं होंगे नगर निगम भोपाल के ब्रांड एम्बेसडर, 24 घंटे में बदला फ़ैसला

लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत के बाद प्लान बनाया गया। आवेदक ने शिकायत के साथ ही सबूत भी पुलिस को सौंपे, इसके बाद जब भी आवेदक और आरोपी की बातचीत हुई उसे रिकार्ड किया गया। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई के लिए पूरा जाल बिछाया। इसके तहत संतोष धार पहुंचा और धार के राजवाड़ा क्षेत्र में आरोपित को 4000 रु की रिश्वत दी। जैसे रिश्वत दी पुलिस ने तुरंत ही आरोपित परिहार को गिरफ्तार कर लिया। और बाद में सर्किट हाउस ले जाकर पूरी कार्रवाई की। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। वही आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News